उचाना, 11 सितंबर (निस)
उचाना हलके से कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह ने नामांकन फार्म भरा। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक प्रेमलता उनके साथ मौजूद रही। रजबाहा रोड कांग्रेस कार्यालय में हवन के बाद नामांकन फार्म भरने काफिले के साथ बृजेंद्र सिंह पहुंचे। पत्रकारों को संबोधित करते हुए बृजेंद्र सिंह ने कहा कि उचाना में मुकाबला जजपा से नहीं बल्कि भाजपा से है। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला की बढ़ी आय जांच का विषय है। बृजेंद्र सिंह ने कहा कि उचाना हलके में कांग्रेस के पक्ष का माहौल है। भारी बहुमत से कांग्रेस सत्ता में आएगी। हरियाणा में कांग्रेस का मुकाबला भाजपा के साथ है। सबसे बड़ेे मुद्दे प्रदेश सरकार की दस साल की कारगुजारी रही है। सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है। ये मुद्दा उचाना तक सीमित नहीं है पूरे हरियाणा का आप आंकड़ा उठा कर देख लो सरकारी आंकड़े है सबसे अधिक बेरोजगारी जो दर है वो हरियाणा में है। उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ जो पिछले दस साल से अन्याय हुआ है जो एक पलायन का सिलसिला चला है जिसको डंकी बोलते हैं। कानूनी, गैर-कानूनी तरीके से युवा विदेश में जा रहे है। अग्निवीर स्कीम का बहुत भारी नुकसान हरियाणा के युवाओं को हुआ है।
8 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन पत्र
उचाना (निस) : रिटर्निग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य ने बताया कि उचाना विधानसभा क्षेत्र से बुधवार को 8 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल करवाए। कांग्रेस से बृजेन्द्र सिंह, आम आदमी पार्टी से पवन फौजी, निर्दलीय उम्मीदवार के तौर अमरजीत सिंह, विनोद दुलगच, ईश्वर सिंह खटकड़, वीरेंद्र घोघडिय़ां, बिजेंद्र सिंह, दिलबाग संडील ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करवाया। नामांकन प्रक्रिया निरंतर जारी है अभी तक उचाना विधानसभा क्षेत्र में 13 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।