गुरुग्राम, 11 सितंबर (हप्र)
भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित नियमों के तहत विभिन्न प्रकार की अनूठी पहल की जा रही है। जिसके तहत जिला के चारों विधानसभा में 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले 1137 मतदाताओं ने होम वोटिंग का विकल्प चुना है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिला में शत प्रतिशत मतदान के निर्धारित लक्ष्य के तहत 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा के अंतर्गत संबंधित बूथ के बीएलओ द्वारा घर घर जाकर फार्म 12डी उपलब्ध कराए गए थे। जिसके माध्यम से उन्हें 10 सितंबर तक अपनी सहमति भेजनी थी। जिसमें से पटौदी विधानसभा में 227, बादशाहपुर विधानसभा में 326, गुरुग्राम विधानसभा में 284 व सोहना विधानसभा में 300 मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर पहुंचने में असमर्थता जताते हुए घर से मतदान करने का विकल्प
चुना है।