फरीदाबाद, 11 सितंबर (हप्र)
बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा ने बुधवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन कर पिछले दस वर्ष के भाजपा कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने बड़खल क्षेत्र के विकास के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सहयोग के लिए भी धन्यवाद किया। उन्होंने बड़खल क्षेत्र से टिकट कटने के सवाल पर कहा कि उन्हें भाजपा ने बहुत कुछ दिया है, उनकी टिकट कटी नहीं है बल्कि दायित्व बदला है इसके लिए न कोई शिकन है और न ही कोई दुख, बल्कि भाजपा हाईकमान उनकी जहां भी ड्यूटी लगाएगी वह उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगी। उन्होंने कहा कि 2014 से 24 तक दस वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने एक विजन के तौर वर बड़खल का योजनाबद्ध तरीके से विकास किया जो सबके सामने है। अब अगले विधायक को उससे बढ़कर जनता को काम करके दिखाना होगा। उन्होंने कहा कि जब वह पहली बार बड़खल से विधायक बनीं तो यहां न तो अपनी तहसील थी और न ही उपमंडल और समूचा क्षेत्र अपनी बदहाली पर आंसू बहाता था। विधायक बनते ही सबसे पहले बड़खल को तहसील बनवाया, फिर अलग से उपमंडल का दर्जा भी दिलवाया। उन्होंने बताया कि यहां पासपोर्ट ऑफिस की स्थापना, वाईएमसीए यूनिवर्सिटी की मंजूरी, झील का जीर्णोद्धार, आऊटर पेराफेरी रोड, स्टेडियम आदि कार्य करवाये। सीमा त्रिखा ने फरीदाबाद और पलवल जिले की जनता का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों ही जिलों के लोगों का आशीर्वाद ही है कि वह पार्षद से लेकर 2 बार विधायक, मुख्य संसदीय सचिव और हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री जैसे गौरवशाली पदों पर विराजमान रहीं। उन्होंने पत्रकारों के समक्ष दावा किया कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।