चंडीगढ़, 12 सितंबर (ट्रिन्यू)
पंजाब नेशनल बैंक ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की बार एसोसिएशन के साथ मिलकर अधिवक्ताओं के लिए विशेष बैंकिंग सेवाओं की शुरुआत की है। इन सेवाओं के तहत अधिवक्ताओं के लिए जीरो बैलेंस चालू खाता एवं असीमित लेन-देन की सुविधा प्रदान करना है। इसके अलावा प्रेफरेंशियल ब्याज दरों, मुफ्त डिमांड ड्राफ्ट और समर्पित रिलेशनशिप प्रबंधन सेवाओं जैसे अतिरिक्त लाभ भी प्रदान किए जाएंगे। पंजाब नेशनल बैंक के चंडीगढ़ अंचल प्रबंधक डॉ. राजेश प्रसाद ने इन सेवाओं की लांचिंग के अवसर पर कहा कि बैंक कानूनी पेशेवरों की विशेष वित्तीय जरूरतों को समझता है और यह सहयोग उनके पेशेवर और व्यक्तिगत विकास की दिशा में कारगर साबित होगा।
वहीं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जसदेव सिंह बराड़ ने पीएनबी की ओर से संचालित की गई विशेष सेवाओं के लिए आभार जताया। बैंक की ओर से समूह अवधि बीमा योजना भी शुरू की गई है। इसके तहत प्रतिस्पर्धी दरों पर व्यापक जीवन बीमा लाभ प्रदान किया जाएगा।