मनीमाजरा (चंडीगढ़), 12 सितंबर (हप्र)
शहर में सेक्टर 10 में बुधवार को हुए ग्रेनेड अटैक की जिम्मेदारी हैप्पी पसिया ने ली है। जानकारी के मुताबिक हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पसिया नाम के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट अपलोड की गई है, जिसमें इस हमले की जिम्मेदारी लेने के साथ ही जालंधर के नकोदर में 1986 की घटना का जिक्र भी किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट में लिखा है, ‘यह ब्लास्ट 1986 में मारे गए लोगों की याद में है।’ साथ ही पोस्ट में ब्लास्ट में मारे गए लोगों को शहीद बता कर उन लोगों के फोटो भी जारी किए गए हैं। इस मामले में एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें 2 संदिग्ध युवक दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो सेक्टर 43 के बस स्टैंड के पास का बताया जा रहा है। पुलिस ने इन दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि जिस ऑटो में हमलावर आए थे, जांच में ड्राइवर की कोई भूमिका सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि बरामद हुए ग्रेनेड के सेफ्टी लीवर को भी जांच के लिए भेजा गया है। पूर्व एसएसपी के आवास की कड़ी को जोड़ कर जांच की जा रही है। सभी एजेंसियां अलग-अलग एंगलों से जांच कर रही हैं। पुलिस ने सेक्टर 10 में हुए विस्फोट मामले में शामिल अन्य दो संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए 2 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। पुलिस ने जानकारी देने वाले नागरिकों से अपील की कि वे इस मामले में किसी भी तरह की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम 112 और व्हाट्सएप नंबर 9465121000 पर साझा करें।