संगरूर, 12 सितंबर (निस)
बिजली कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल अवधि बढ़ा दी है। बिजली कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने अपनी सामूहिक छुट्टियां 17 सितंबर तक बढ़ा दी हैं। अब कर्मचारी 17 सितंबर तक हड़ताल पर रहेंगे। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कर्मचारी संगठनों का कहना है कि अगर बिजली संचालन में कोई दिक्कत होती है तो वे उसे ठीक नहीं करेंगे। आपको बता दें कि पहले बिजली कर्मचारी 12 सितंबर तक हड़ताल पर थे लेकिन अब बिजली कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल 17 सितंबर तक बढ़ा दी है। गौरतलब है कि बिजली कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से कई इलाकों में बिजली की खराबी को ठीक करने में काफी समय लग रहा है और कई जगहों पर लंबी कटौती भी हो रही है। कई जगह लाइटें ठीक नहीं हैं। इससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बिजली कर्मचारियों की पहली मांग है कि ड्यूटी के दौरान मरने वाले कर्मचारी को शहीद का दर्जा दिया जाए और परिवार को करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए। सब स्टेशन स्टाफ की मुख्य मांग है कि आरटीएम से एएलएम में प्रमोशन का समय कम किया जाए। उनकी यह भी मांग है कि सब स्टेशन स्टाफ को सुरक्षा और ओवरटाइम दिया जाए, पंजाब सरकार द्वारा दोबारा जारी किए गए भत्ते 2021 से लागू हों, थर्ड स्केल प्रमोशन पर भरोसा किया जाए, रिक्त पदों पर भर्ती की जाए, पावरकॉम में दूसरे राज्यों से भर्ती पर रोक लगाई जाए।