बीबीएन, 12 सितंबर (निस)
एसपी बद्दी इल्मा अफरोज़ ने हिमुडा हाउसिंग कॉलोनी मंधाला का दौरा किया। उन्होंने निवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। सुरक्षा के लिए इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने के आदेश भी दिए गए।
अपने संबोधन में उन्होंने पुलिस जिले में खासतौर से चिट्टा/हेरोइन की समस्या पर चिंता जताते हुए इसे खत्म करने के अपने मिशन पर बात की। उन्होंने निवासियों से आग्रह किया कि वे इस अभियान में शामिल हों और सामूहिक प्रयासों से नशे को जड़ से खत्म करें।
इस अवसर पर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिश्चंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष हरि कृष्ण, सलाहकार योगेंद्र सिंह व राजेंद्र सिंह राणा, कार्यकारी सदस्य मनीष शर्मा व पवन कुमार चंदेल, कॉलोनीवासी और सदस्य शकुंतला भार्गव, अंजू, किरण, वनिता, राधा शर्मा, सुषमा पंवर, किरण, भानु गोयल, रोहिणी ठाकुर तेजवंत सिंह, रमन गोयल, गुरनाम सिंह, डॉ. ए चक्रवर्ती, वरयाम सिंह, निक्की देवी, सुच्चा सिंह, सुनील शर्मा, मुकेश, मोहन, शिल्पा, अनीता, निशा देवी, सोमा देवी सहित 50 के करीब कालोनीवासी मौजूद रहे।