राजपुरा, 12 सितंबर (निस)
शम्भू बाॅर्डर पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिये किसान संगठनों की मीटिंग आज फिर हुई जिसमें 14 सितंबर को गगन चौक जाम करने को लेकर उनकी मांगों पर विचार किया गया। इस मीटिंग में एडीसी नवनीत सेखों, एसएसपी पटियाला नानक सिंह, नायब तहसीलदार केसी दत्ता, डीएसपी हरमनप्रीत सिंह चीमा सहित अन्य अधिकारी शामिल हुुये। बैठक में फैसला लिया गया कि आंदोलन स्थल पर सुविधाओं को लेकर जो जरूरी मांगें किसानों की हैं, उन्हें पूरा किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि किसान नेताओं ने आंदोलन स्थल पर प्रशासन की ओर से बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि जरूरी सुविधाएं उपलब्ध न करवाने पर 14 सितंबर को गगन चौक पर धरना लगाने का ऐलान किया है। आज की मीटिंग में अधिकारियों के सामने ये मांगें रखी गई जिन्हें प्रशासन ने मान लिया है।
किसान नेता शमिंदर सिंह चौटाला ने बताया कि आज की मीटिंग में बलवंत सिंह अध्यक्ष बीकेयू बेहरामके, जसविंदर सिंह लौंगोवाल अध्यक्ष बीकेयू एकता आजाद, सुखचैन सिंह हरियाणा बीकेयू शहीद भगत सिंह, जंग सिंह भटेड़ी समेत बड़ी संख्या में किसान नेता शामिल हुए। जो मांगें अधिकारियों के सामने रखी गई थीं, उन सभी मांगों पर सहमति बन गई है। उन्होंने कहा अगर प्रशासन ने उनकी मांगों पर अमल नहीं किया तो 14 सितंबर को गगन चौक जाम कर देंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में किसानों की दो बड़ी महापंचायतें होंगी। वहां हरियाणा में भाजपा प्रत्याशियों से सवाल पूछे जायेंगे।