पानीपत, 12 सितंबर (वाप्र)
राहुल गांधी तथा उनकी पार्टी कांग्रेस हाथ में संविधान की प्रति लहरा कर संविधान बचाने के बात करके देश को गुमराह कर रहे थे। जबकि इनके इरादे दलित, पिछड़ा और गरीब विरोधी रहे है। विदेश ने जाकर कांग्रेस के सबसे बड़े नेता सत्ता में आने पर आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे है। जिससे इनके दलित, पिछड़ा, गरीब तथा आरक्षण विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है। अब हरियाणा तथा देश की जनता उनके खतरनाक इरादे जान चुकी है। ये शब्द केंद्रीय मंत्री तथा विधान सभा प्रभारी धर्मेंद्र ने सेक्टर 13-17 सेक्टर में पानीपत ग्रामीण विधानसभा प्रत्याशी महिपाल ढांडा के समर्थन में उनके नामांकन से पूर्व आयोजित जन सभा में कहे। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आए जन समूह को देख ये तय हो गया की ढांडा हरियाणा में सबसे बड़ी जीत दर्ज करेंगे। भाजपा प्रत्याशी महीपाल ढांडा ने अपने संबोधन में कहा कि 2014 में जब जनता ने मुझे सेवा का मौका दिया था तो बाहरी कालोनियों की स्थिति बहुत ही दयनीय थी। भाजपा की सरकार ने उन कालोनियों को जहां पक्का किया वहीं पीने के पानी की सप्लाई दी और 280 किलोमीटर लंबी सीवर की लाईन डालकर लोगों के जीवन को सुगम बनाने का कार्य किया। जनसभा के पश्चात महीपाल ढांडा खुली जीप में विशाल जलूस के साथ जिला सचिवालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट,पूर्व जिलाध्यक्ष गजेंद्र सलूजा, पूर्व मेयर अवनीत कौर, लोकेश नागरू, सुलेख डिडवाडा, कृष्ण आर्य, सुरेंद्र जोगी, डा. राजबीर आर्य, मुकेश आर्य, मेघराज गुप्ता, सुरेंद्र परुथी, देवेंद्र दत्ता आदि उपस्थित थे।
इन्होंने भरा पर्चा
पानीपत शहरी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न राजनीतिक दलों व निर्दलीय चुनाव लड़ रहे आठ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। यहां कांग्रेस के वरिंदर शाह ने नामांकन पत्र दाखिल किया व उनके लड़के विपुल ने कवरिंग उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। आम आदमी पार्टी से रितु अरोड़ा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सरोज बाला ने बहुजन समाज पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया। रोहिता रेवड़ी व हिमांशु शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को 15 नामांकन दाखिल हुए। भारतीय जनता पार्टी के महिपाल ढांडा ने कवरिंग कैंडिडेट नीलम सहित चार नामांकन पत्र दाखिल किए।
रघुनाथ तंवर ने जेजेपी से रणवीर सिंह ने बीएसपी से नामांकन पत्र दाखिल किया। विजय जैन ,देवेंद्र , संजय जैन, रमेश सिंगला ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। कांग्रेस की तरफ से सचिन कुंडू ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सुखबीर ने आम आदमी पार्टी की तरफ से व गीता संधू ने कवरिंग उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। इसराना से सूरजभान ने आईएनएलडी ,सुनील ने आईएनएलडी कवरिंग उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। सुनील ने जजपा की तरफ से नामांकन पत्र दाखिल किया। अमित कुमार ने आप पार्टी और निर्मल ने आप पार्टी कवरिंग उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। राकेश ने निर्दलीय व सत्यवान शेरा ,आशु शेरा और सरिता ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया।