पंचकूला, 12 सितंबर (हप्र)
पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन बृहस्पतिवार को अपने पोते ज़रव को साथ लेकर नामांकन पत्र भरा। उनके साथ उनकी पत्नी सीमा, बेटा सिद्धार्थ, बहू शताक्षी सिंघानिया भी मौजूद रही। इस मौके पर चंद्रमोहन ने सभा को संबोधित किया और कहा कि 36 बिरादरी ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है। उन्हें विधायक चुनने का मतलब है कि पंचकूला का एक एक कार्यकर्ता स्वयं को विधायक महसूस करेगा।
आप के प्रेम गर्ग के नामांकन में पहुंचे चंडीगढ़ के मेयर
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के उम्मीदवार प्रेम गर्ग ने बृहस्पतिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर मोनिका गोयल ने नामांकनपत्र भरा है। उनके साथ उनकी पत्नी अनीता गर्ग, चंडीगढ़ नगर निगम के महापौर कुलदीप कुमार, आप नेता हरमीत सिंह चुघ उनके साथ थे। उससे पहले पार्टी के स्थानीय नेता व कार्यकर्ता सेक्टर पांच के शालीमार चौक पर एकत्रित हुए। जलूस का नेतृत्व चंडीगढ़ नगर निगम के महापौर कुलदीप कुमार ने किया। उनके साथ चंडीगढ़ नगर निगम में पार्टी के पार्षद प्रेमलता, नेहा, जसविंद्र सिंह लाड़ी, पूनम, योगेश ढींगरा, दमनप्रीत तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता विक्रम सिंह पुंडीर, विजयपाल सिंह व स्थानीय नेता थे।
आजाद उम्मीदवार एमपी शर्मा ने भरा नामांकन
पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार और लगभग 15 संस्थाओं से जुड़े एमपी शर्मा ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन दाखिल करने से पहले एमपी शर्मा ने भगवान परशुराम भवन में एक जनसभा भी की, शर्मा ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों केवल धन कुबेरों को टिकट देती हैं और वह बड़े लोग कोई कार्य नहीं करते।
12 प्रत्याशियों ने 16 नामांकन पत्र भरे
बृहस्पतिवार को पंचकूला विधानसभा में एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी गौरव चौहान के समक्ष 12 प्रत्याशियों ने 16 नामांकन पत्र दाखिल किये। जिनमें इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी चंद्रमोहन ने चार और सीमा ने दो, जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी सुशील गर्ग और कुसुम गर्ग, भारतीय वीर दल से भारत भूषण, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रेम कुमार गर्ग और मोनिका गोयल, इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी क्षितिज चौधरी ने एक-एक नामाकंन पत्र दाखिल किया।
जजपा गठबंधन के उम्मीदवार ने किया रोड शो
जजपा और एएसपी के सांझे उम्मीदवार सुशील गर्ग ने बाजे गाजे के साथ नामांकन लिया। जजपा व एएसपी के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 20 के चुनाव कार्यालय में से रोड शो किया औ भारी संख्या में युवा मोटरसाइकिल व गाड़ियों में मौजूद थे। सुशील गर्ग ने ट्रैक्टर पर बैठकर रोड शो में हिस्सा लिया । इस मौके प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, जजपा जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग, हल्का प्रभारी के सी भारद्वाज, पार्षद राजेश निषाद,पार्षद अरविंद जाखङ, हल्का अध्यक्ष दीपक चौधरी, जिला प्रवक्ता सुरेश पाठक भी उपस्थित रहे ।