नारनौल, 12 सितंबर (हप्र)
क्षेत्र में आज फिर से अच्छी बारिश का दौर देखा गया। नारनौल के अलावा अटेली व नांगल चौधरी में भी बारिश हुई। बारिश सुबह करीब 8:30 बजे से शुरू हुई जो सुबह 11 बजे तक जारी रही। वही अब लगातार हो रही बारिश के कारण बाजरे की फसल पर संकट के बादल भी मंडराने लगे हैं। इस बार मानसून का प्रभाव सितंबर के मध्य तक देखा जा रहा है। जुलाई के अंतिम फखवाड़ा से शुरू हुई बारिश नारनौल क्षेत्र में लगातार जारी है। हालांकि बीच में तीन दिन बारिश का ब्रेक लगा, लेकिन उसके बाद फिर आज सुबह से नारनौल व आसपास के क्षेत्र नांगल चौधरी तथा अटेली में अच्छी बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश की वजह से अब खरीफ की फसलों को नुकसान होने की संभावना बन गई है। इस बारे में मौसम विशेषज्ञ एवं पर्यावरणविद डॉक्टर चंद्रमोहन ने बताया कि हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर लगातार मानसून में सक्रियता और तारतम्यता देखने को मिल रही है। हालांकि दो तीन दिन से क्षेत्र में लगातार मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है। आज सुबह मौसम प्रणाली डीप डिप्रेशन का प्रभाव हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर साफ रूप से दिखाई दिया। आने वाले तीन चार दिनों में हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मानसून की रफ्तार एक बार फिर से स्पीड पकड़ सकती हैं।
मौसम विशेषज्ञ डा. चंद्र मोहन ने बताया कि जुलाई महीने में कमजोर मानसून रहा, परंतु अगस्त और सितंबर महीने में लगातार मानसून में सक्रियता देखने को मिल रही है। इस साल ला-नीनो की परिस्थितियां बनी हुई है। लगातार बंगाल की खाड़ी पर एक के बाद एक लो प्रेशर एरिया, डिप्रेशन बन रहे हैं साथ ही साथ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो रहे हैं। जिसकी वजह से बीच बीच में मानसून टर्फ भी हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर पहुंच रही हैं। इन सभी मौसम प्रणालियों से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में इस साल सितंबर महीने में भी मानसून सक्रिय बना हुआ है।