भिवानी, 12 सितंबर (हप्र)
युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर मे श्रीकृष्ण जलवा महोत्सव के तहत जारी संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा के 5वें दिन वीरवार को श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का मंचन किया गया। कथा के दौरान कथा का वाचन करते हुए श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर साध्वी शक्तिपुरी महाराज ने श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करवाया। वीरवार को मुख्य यजमान के तौर पर प्रेम जनरल स्टोर व अनिता मित्तल व राजीव बंसल व रीटा बंसल ने पूजा- अर्चना की तथा अतिथि के रूप में सचिन जैन वर्धमान ज्वैलर्स व मनोज दीवान पहुंचे। कथावाचिका ने माखन चोरी लीला, पूतना का वधन, यशोदा मैया को ब्राह्मण का दर्शन करना, गर्गाचार्य द्वारा श्रीकृष्ण व बलराम का नामकरण करना, यशोदा मैया द्वारा भगवान श्रीकृष्ण को ओखली से बांधते हुए रस्सी का कम पड़ना, वत्सासुर, बकासुर, अधसुर का भगवान द्वारा उद्धार करने का विस्तृत वर्णन किया गया।
श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर साध्वी शक्तिपुरी जी महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा विचार, वैराग्य, ज्ञान और हरि से मिलने का मार्ग बता देती है। इस अवसर पर पुजारी ध्यानदास महाराज, प्रवीण बासिया, समाजसेवी रमेश सैनी, एसके सिंह, दिनेश दधीच, अधिवक्ता धीरज सैनी, अधिवक्ता अशोक बहल, कविता सहित अनेक श्रद्धालुगण मौजूद रहे।