अम्बाला, 12 सितंबर (हप्र)
प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री व अंबाला छावनी से भाजपा के उम्मीदवार अनिल विज ने कहा कि दुनिया के अधिकतर काले काम रात को ही होते हैं इसलिए इनकी (कांग्रेस) जैसी करतूते हैं, उसी के अनुसार इनकी लिस्ट रात को जारी की गई है। उन्होंने कहा कि अब और तब में कोई फर्क नहीं पड़ता। उनके सामने चाहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा आ जाए या राहुल गांधी खुद आ जाएं। हिमाचल के शिमला में मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद को लेकर हरियाणा पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि जहां कांग्रेस की सरकारें हैं, सब जगह ये तुष्टिकरण की नीति पर चल रहे है जो देश के लिए बहुत घातक है। उन्होंने कहा कि मोदी के पास देश की तरक्की का रोडमैप है, भारत में बना सेमी कंडक्टर अगर हर उपकरण में लगता है तो हिंदुस्तान में बहुत रोजगार मिलेगा।