डबवाली, 12 सितंबर (निस)
विधानसभा चुनावों हेतु नामांकन प्रक्रिया के डबवाली विधानसभा सीट पर कुल 20 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। एसडीएम अर्पित संगल के पास नामंकन के अंतिम दिन तक कांग्रेस के प्रत्याशी अमित सिहाग, भाजपा के प्रत्याशी बलदेव सिंह मांगेआना, समता पार्टी से मोनिका, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से दाना राम, निर्दलीय प्रत्याशी खेम चंद, हरियाणा लोकहित पार्टी से गुरतेज सिंह के अतिरिक्त निर्दलीय प्रत्याशी गुरविंद्र सिंह व गुलजारी लाल ने नामांकन दाखिल किये। इससे पूर्व नामांकन दाखिल करने वालों में आप प्रत्याशी कुलदीप सिंह गदराना, इनेलो-बसपा के प्रत्याशी आदित्य चौटाला, जजपा-एएसपी के दिग्विजय चौटाला, जनसेवक क्रांति पार्टी से आकाशदीप सिंह, पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के प्रत्याशी कुलवीर सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी अंकित कुमार, राजेश कुमार व संजीव कुमार शामिल हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी व मौजूदा विधायक अमित सिहाग ने नामांकन से पहले गांव ओढां से लेकर डबवाली तक प्रभावशाली रोड शो निकला। रोड शो में शामिल हजारों गाड़ियां शामिल थीं। इस अवसर पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष व लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह, संगरिया से विधायक अभिमन्यु पूनियां, पूर्व मंत्री महिंद्र रिणवा, पूर्व विधायक बलकौर सिंह, मनोज हिटलर व कुंवरवीर हिटलर उपस्थित थे। अमित सिहाग के रोड शो का गांव चोरमार, नीलांवाली, खुइयां मलकाना, मिठडी, सावंतखेड़ा, डबवाली गांव व शहर में लगभग 45 जगह पर फूल मालाओं व पुष्प-वर्षा से स्वागत किया गया। नामांकन के उपरांत पत्रकार वार्ता में पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वडिंग ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में एकतरफा माहौल है। प्रदेश में 70 से अधिक सीटों के साथ कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।