हिसार, 13 सितंबर (हप्र)
पिछले दस साल में हमने विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी। अगले पांच वर्षों में और भी तेज गति से विकास कार्य किए जाएंगे। यह हमारा संकल्प है। भाजपा विपक्षी दलों की तरह जातिवाद या क्षेत्रवाद के नाम पर वोट नहीं मांगती। सबका साथ-सबका विकास ही पार्टी का मूलमंत्र है। यह बात हिसार विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता ने शहर में जनसंपर्क करते हुए कही। डॉ. कमल गुप्ता ने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली सरकारों में युवा सरकारी नौकरी पाने की जुगाड़ में रहता था। नौकरी पाने के चक्कर में या तो अपनी जमीन बेच देता था या फिर उसे गिरवी रख देते थे। लेकिन भाजपा सरकार में ऐसा नहीं करना पड़ता। नौकरी पाने के लिए उसे पैसा या पर्ची की आवश्यकता नहीं है।