चरखी दादरी, 13 सितंबर (हप्र)
चरखी दादरी हलके से भाजपा प्रत्याशी सुनील सांगवान ने कहा कि दादरी के विकास को लेकर उनके पिता व पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने बेहतर प्रयास किया है। उनसे प्रेरणा लेकर अपने हलके के विकास को आगे बढ़ाने के लिए वे जेलर की सरकारी नौकरी छोड़कर जनसेवा के लिए राजनीति में आए हैं। इस क्षेत्र का विकास करवाना उनका पहला काम है। यही कारण है कि उन्होंने हलके का घोषणा पत्र तैयार किया है। जनता उन्हें मौका देगी और वे अपने घोषणा पत्र को पूरा करेंगे। सुनील सांगवान ने शुक्रवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान गांव अचिना, रावलधी, खातीवास सहित कई गांवों में ग्रामीणों से जनसंपर्क किया। लोगों ने सुनील सांगवान को भविष्य का नेता बताया। सांगवान ने कहा कि जनता ने मौका दिया तो वे अपने घोषणा पत्र को पूरा करेंगे। सीवरेज, जलभराव की समस्याओं का प्रमुखता से निदान करवाया जाएगा। दादरी शहर के चारों तरफ बाईपास, पार्किंग व्यवस्था, स्वास्थ्य व शिक्षा सहित अनेक योजनाओं को धरातल पर लागू करवाया जाएगा। सांगवान ने कहा कि दादरी को विकसित हलका बनाने की सोच के अनुरूप कार्य किया जाएगा। साथ ही कहा कि इस बार दादरी की जनता ने भाजपा को रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करवाने का संकल्प लिया है।