मंडी अटेली ( निस):
अटेली खंड के गांव रामपुरा ने पंचायत कर 5 माह पूर्व आर्मी से सेवानिवृत हुए जोगेंद्र फौजी को अटेली विधानसभा सीट से बृहस्पतिवार को नामांकन भरने के बाद शुक्रवार को इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाया। फौजी 5 माह पूर्व मार्च में आर्मी के सिग्नल कोर में नायब सूबेदार के पद से सेवानिवृत हुए हैं। फौजी का मुख्य मुद्दा किसान हितैषी बीज कानून बनाये जाने का है। गांव में हुई पंचायत के बाद जोगेंद्र फौजी ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी देश में अनेक समस्याएं हमारे सामने खड़ी हैं। गरीब ओर गरीब होता जा रहा है, अमीर-अमीर होता जा रहा है। निजी स्कूलों में गरीब बच्चों की सीट आरक्षित हो। इन सभी मसलों को लेकर विधानसभा के 104 गांवों में सादगीपूर्ण तरीके से प्रचार कर लोगों के मध्य जनसपंर्क जारी रहेगा। गांव व शहरों के कचरे को एक स्थान पर रख कर उसे रीसाइकिल किया जाये और समाज में भष्टाचार मुक्त माहौल बने इसके लिये मुहिम चलाई जायेगी। इस मौके पर पूर्व सरपंच मदनलाल, मास्टर बिरेंद्र फौजी, रामकिशन मास्टर, छोटेलाल, डॉ. सहेंद्र फौजी, रगबीर पंच, राष्ट्रीय पर्यावरण यौद्धा टीम से राजकुमार, जोगेंद्र डीएसपी, जसवंत, शिवलाल, पतराम, सूबेदार चंदगीराम, अनुप जलोटा, सुरेंद्र, अशोक, सूबे सिंह फौजी, श्योराम, नितेश मौजूद रहे।