करनाल, 13 सितंबर (हप्र)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी, भारतीय वीर दल पार्टी विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे। गठबंधन का ऐलान करनाल क्लब में आयोजित प्रेस कानफ्रेंस में एनसीपी प्रदेशाध्यक्ष मराठा वीरेंद्र वर्मा, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के अध्यक्ष पूर्व सांसद राजकुमार सैनी और भारतीय वीर दल के गुर्जर विजय कसाना ने संयुक्त रूप से किया। तीनों ही पार्टियों के नेताओं ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे, जिसके लिए प्रदेश में जहां-जहां पर पार्टी का प्रत्याशी होगा, उसे जिताने का काम करेंगे। मराठा वीरेंद्र वर्मा असंध से और राजकुमार सैनी इंद्री से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
एनसीपी शरद पवार के प्रदेशाध्यक्ष व असंध से प्रत्याशी मराठा वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि गरीबों, वंचितों, मजलूमों, शोषितों के हकों की कोई आवाज नहीं उठाता, केवल उनके वोटों पर डाका डालने का काम किया जा रहा है। आज तीन पार्टियां जिनकी विचारधारा एक समान हैं, उनके बीच गठबंधन हुआ हैं, तीनों पार्टियां प्रदेश में मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगी।
राजकुमार सैनी ने कहा हमने पिछले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को समर्थन दिया था, लेकिन जो बड़ी पार्टी है, वह निचले स्तर पर एससी, बीसी का बहुत इस्तेमाल करते हैं।
इस मौके पर महासचिव रामकुमार कश्यप, ऋषिपाल पांचाल महासचिव, कृष्ण लाल प्रदेश महासचिव, करतारा राम प्रजापति, अशोक शर्मा, जगदीश कुंजपुरा सहित अन्य मौजूद रहे।