चंडीगढ़, 13 सितंबर (ट्रिन्यू)
आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ़ सुशील गुप्ता और वरिष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अनुराग ढांडा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर खुशी जाहिर की। डॉ़ सुशील गुप्ता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला भाजपा के मुंह पर करारा तमाचा है। कोर्ट ने साफ कहा है कि केंद्र सरकार ने जांच एजेंसियों को ‘पिंजरे का तोता’ बनाकर रखा हुआ है। सीबीआई पिंजरे के तोते की तरह काम कर रही है। कोर्ट के इस फैसले ने देश को संदेश दिया है कि अगर कोई तानाशाही चलाएगा और एजेंसियों का दुरुपयोग करेगा तो संविधान उसकी रक्षा करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की मंशा थी कि केजरीवाल जेल में रहे। इसलिए उसने ईडी मामले में बेल मिलने के तुरंत बाद सीबीआई से उन्हें गिरफ्तार करवा दिया। लेकिन अब भाजपा सुप्रीम कोर्ट के सामने एक्सपोज हो गई है कि वह ईडी-सीबीआई का खुलेआम दुरुपयोग कर रही है।