कैथल, 15 सितंबर (हप्र)
इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल ने कहा कि वे चुनाव में वोट देकर विजयी बनाने की अर्जी लगाने जनता-जनार्दन के बीच आये हैं। उन्होंने कहा कि अगर जनता चाहेगी तो उनके जैसे छोटे कार्यकर्ता को विधानसभा में भेज सकती है। उन्होंने रविवार को गांव चंदाना, प्यौदा, तितरम, खेड़ी शेरू, सहारण, देवबर, कसान, तारागढ़, सौंगरी, गुलियाणा व किठाना का दौरा कर वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता को नतमस्तक होकर अपनी अर्जी देने आये हैं कि पांच तारीख को इनेलो के चश्मे के सामने का बटन दबाकर उन्हें आशीर्वाद दें। रामपाल माजरा ने कहा कि वोट सभी मांगेंगे, लेकिन जनता जनार्दन तय करेगी कि किसे वोट दिया जाए। पिछले दस साल में वे लगातार आपके बीच में हैं। उन्होंने कहा कि बाकी नेता पांच साल में एक बार नजर आयेंगे लेकिन वो पहले की तरह जनता के दुख-सुख के साथी बने रहेंगे।