गुहला चीका, 15 सितंबर (निस)
गुहला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र हंस ने कहा कि पिछले पंद्रह सालों से गुहला में विरोधी दलों के विधायक रहे हैं। इन विधायकों ने हलके के विकास की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते हलका पूरी तरह से पिछड़ गया। उन्होंने कहा कि 8 अक्तूबर को प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही गुहला के पंद्रह साल के पिछड़ेपन को दूर कर इसे प्रदेश का सबसे हलका बनाया जाएगा। देवेंद्र हंस रविवार को अग्रवाल धर्मशाला चीका में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित कर रहे थे। देवेंद्र हंस ने कहा कि प्रदेश में हर तरफ कांग्रेस की लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेशक कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है हर एक कार्यकर्ता खुद को भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा व देवेंद्र हंस समझकर काम करना होगा तभी हम एक बड़ी जीत की नींव रख पाएंगे। सभा को पूर्व विधायक फूल सिंह खेड़ी, पिरथी सैनी, पाला राम सौदा, महेंद्र चौधरी, जिले सिंह प्रजापति, गुरदीप तंवर, दलबीर नैन, कुलभूषण शर्मा, नरेंद्र शर्मा, तरसेम गर्ग व कन्नू राम वाल्मीकि ने भी संबोधित किया। सभा के दौरान हलके के एक दर्जन सरपंचों ने देवेंद्र हंस को समर्थन देने की घोषणा की। सभा से पहले आज देवेंद्र हंस ने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भी किया।