बाबैन, 15 सितंबर (निस)
लाडवा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक मेवा सिंह ने कहा है कि कांग्रेस सरकार आने पर बुजुर्गों को 6000 रुपये महीना पेंशन दी जाएगी, किसानों का कर्ज माफ होगा, घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा और गरीब परिवारों का इलाज के लिए 25 लाख रुपये का बीमा किया जाएगा, गरीबों को 100 गज के प्लांट देकर मकान बनाए जाएंगे। इसके अलावा प्रदेश की जनता के लिए और भी भलाई के अनेक कार्य किए जाएंगे।
मेवा सिंह बाबैन में लोगों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। इस अवसर पर बाबैन अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रधान जगदीश व सैकड़ो सैनी समाज के लोगों ने मेवा सिंह को अपना समर्थन दिया। मेवा सिंह की ईमानदारी व स्वच्छ छवि को देखते हुए उन्हें हलका लडवा से हररोज 36 बिरादरी के लोगों का समर्थन मिल रहा है। लोगों का कहना है कि मेवा सिंह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो लोगों के सुख-दुख में सबसे आगे खड़े दिखाई देते हैं। लोगों का कहना है कि मेवा सिंह ने कभी भी बदले की भावना से कोई काम नहीं किया है, हमेशा लोगो का भला किया है। मेवा सिंह ने कहा है कि मैं हल्के की जनता का भरोसा कभी भी टूटने नहीं दूंगा और जनहित में जो कहूंगा उसे हर हाल में पुरा करने का काम करूंगा। मेवा सिंह ने कहा है कि मेरा चुनाव हलका लाडवा की 36 बिरादरी लड़ रही है। मेवा सिंह को आज बाबैन क्षेत्र के अनेक सैनी समाज के लोगों ने अपना समर्थन दिया। मेवा सिंह ने कहा है कि मुझे हलका लाडवा की जनता पर पूरा विश्वास व भरोसा है कि वे मुझे भारी मतों से विजई बनाएंगे। उन्होंने कहा है कि विधायक बनने पर व कांग्रेस की सरकार आने पर हलका लाडवा को विकास व रोजगार के मामले में नंबर बनाने का काम करूंगा।