टोहाना, 16 सितंबर (निस)
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस और भाजपा को नकार चुकी है और 5 अक्तूबर को दोनों दलों को सबक सिखा देगी। जजपा ने उधार के नेताओं की बजाय अपने समर्पित कार्यकर्ताओं को चुनाव मैदान में उतारा है और सभी उम्मीदवार जनता की कसौटी पर खरा उतरेंगे। अजय चौटाला ने टोहाना में जजपा और एएसपी गठबंधन के प्रत्याशी हवा सिंह खोबड़ा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजय सिंह चौटाला ने कहा कि आज कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों के नेता बौखला चुके हैं और तरह-तरह के प्रलोभन देकर जनता को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदेश की जनता उनकी सरकार के जनविरोधी फैसलों को अभी तक भूली नहीं है और आने वाले चुनावों में वोट की ताकत से उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी। इस अवसर पर पार्टी के उम्मीदवार हवा सिंह खोबड़ा ने कहा कि जेजेपी आज जनता की पहली पसंद बनी हुई है। इन विधानसभा चुनावों में जनता बड़ा उलटफेर करते हुए जेजेपी को रिकार्ड सीटों पर जिताने का काम करेगी।
टोहाना से एक प्रत्याशी ने वापस लिया नाम
निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने बताया कि नामांकन वापसी की आखिरी दिन तक कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट) प्रत्याशी जगतार सिंह ने टोहाना विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन वापस लिया। टोहाना से स्वीकृत किए 13 उम्मीदवारों में से 12 प्रत्याशी चुनाव में हिस्सा लेंगे।