खरखौदा (सोनीपत), 16 सितंबर (हप्र)
शहर के बहादुरगढ़ मार्ग पर सोमवार शाम को खुरमपुर मोड़ से पहले दो प्राइवेट बसों में आमने-सामने की भिडंत हो गई। जिसमें दोनों ही बसों में बैठी करीब 45 सवारियों को चोटें आई हैं। सड़क हादसे में घायल करीब 25 लोग ऐसे हैं जिनके हाथ-पैर की हड्डियां टूटी हैं या अधिक चोटें आई हैं। घायलों को खरखौदा के सरकारी अस्पताल से प्राथमिक उपचार देने के बाद पीजीआई, रोहतक रेफर किया गया है। पुलिस की तरफ से मामले की जांच की जा रही है। खरखौदा-बहादुरगढ़ के बीच में चलने वाली दो निजी बसें सोमवार को इस रूट पर आवाजाही कर रही थी। शाम करीब 4 बजे इस रूट पर खुरमपुर मोड़ से पहले ही दोनों बसों के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई। घायलों ने बताया कि बहादुरगढ़ से खरखौदा की तरफ से आने वाली बस ने अपना संतुलन खोकर सवारियों से भरी बस में टक्कर मार दी।
स्कूल बस में भरकर लाए मरीज
घटना स्थल से विद्यार्थियों को छोडक़र वापस लौट रही एक स्कूल बस के चालक ने सभी घायलों के बस में बैठाया और खरखौदा के अस्पताल में लेकर पहुंचा। मौके पर दो एंबुलेंस भी पहुंच गई। अगर स्कूल बस नहीं होती तो घटनास्थल से ही घायलों को अस्पताल लेकर आने में काफी देर हो जाती, जो घायलों की जान पर भारी पड़ती। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर एसडीएम श्वेता सुहाग खरखौदा अस्पताल में पहुंची। जहां पर उन्होंने चिकित्सकों से हादसे में घायल मरीजों की हालत को लेकर अपडेट ली और सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की बात कही। उन्होंने कहा हादसे की जांच करवाई जाएगी और जो इसके लिए जिम्मेदार होगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी।