भिवानी, 16 सितंबर (हप्र)
दुबई के आबुधाबी में आयोजित जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 46 किलोग्राम भार वर्ग में गांव कालुवास की लाडली स्वर्ण पदक विजेता जोनी को हरियाणा स्टेट जूडो एसोसिएशन के उपप्रधान व जूडो कोच अजीत बामला ने गांव कालुवास में उनके निवास स्थान पर किया सम्मानित। अजीत बामला ने बताया कि खिलाड़ी जोनी धानक समाज के एक गरीब परिवार से संबंध रखती है। उनके पिता राजेश गांव में फेरी लगाकर बर्तन बेच कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं, माता सरोज खटक एक गृहणी महिला हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी जोनी ने पूर्व ऐशियन व वर्ल्ड चैंपियनशिप की बेस्ट बॉक्सर को हरा कर स्वयं एशियन चैंपियन बन कर धानक समाज, गांव, जिला, प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर पूर्व सरपंच बेगराज, पूर्व जिला पार्षद डा. मदन, बैंक मैनेजर बिशंबर कायत, जोगेन्द्र कायत, प्रधान रतन कुमार, सज्जन कुमार सहित अन्य परिजन व ग्रामीण उपस्थित रहे।