गुरुग्राम, 16 सितंबर (हप्र)
नूंह से कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद ने लोगों का समर्थन देने पर शुक्रिया करते हुए कहा कि भाजपा के दस साल के शासन में नूंह जिले में कोई विकास नहीं हुआ। शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार सभी मुद्दों पर सरकार विफल रही है। स्कूलों में शिक्षक नहीं है, अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं, युवक बेरोजगार हैं, किसान को सिंचाई के लिए साफ पानी नहीं मिल रहा।
उन्होंने कहा कि जनता महंगाई से त्रस्त है, भ्रष्टाचार बेहिसाब है, कानून व्यवस्था शून्य है। कांग्रेस प्रत्याशी ने सोमवार को एक दर्जन गांवों का दौरा किया और वोट की अपील की। आफताब अहमद ने कहा कि भाजपा में सत्ता सुख भोगने वाले लोग आज अपने बेटे को इनेलो से इसलिए चुनाव लड़वा रहे हैं, जिससे भाजपा की बी टीम बनकर उनकी मदद कर सकें, जबकि खुद आज भी भाजपा में रहकर सत्ता सुख भोग रहे हैं। लेकिन नूंह की जनता ने बिना समय गंवाए ये देख लिया कि इनेलो प्रत्याशी भाजपा की मदद के लिए काम कर रहा है। आफताब अहमद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक-एक वोट कांग्रेस की झोली में डाली जाए।