बीबीएन, 16 सितंबर (निस)
हिमाचल की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था नेहा मानव सेवा सोसायटी ने बद्दी के महाराणा प्रताप नगर में 25वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया। चंडीगढ़ पीजीआई की टीम ने यहां 155 यूनिट रक्त एकत्र किया। कार्यक्रम में थैलासिमिक चैरिटेबल ट्रस्ट के ज्वाइंट सेक्रेटरी राजेंद्र कालरा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। राजेंद्र कालरा 94 बार रक्तदान कर चुके हैं और 304 ब्लड डोनेशन कैंप थैलासीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए लगा चुके हैं। उनके साथ उनकी पत्नी अनु कालरा और संस्था के वाइस प्रेसिडेंट एपी सिंह भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता सामाजिक कार्यकर्ता हंसराज भारद्वाज ने की।
शिविर में रणदीप बत्ता, जो 164 बार भारत के 23 राज्यों में रक्तदान कर चुके हैं, बतौर विशेष रक्तवीर शामिल हुए। अजय बंसल ने कार्यक्रम में 47वीं बार रक्तदान किया जबकि बद्दी निवासी सुमित शर्मा ने 67वीं बार रक्तदान किया। जिला बिलासपुर के घुमारवीं की इस संस्था के संस्थापक पवन ने बताया कि 21 साल की उम्र में उनकी बेटी का सड़क हादसे में निधन हो गया था। तब से वह मानवता को बचाने के लिए साल में 2 या 3 बार कैंप लगाते हैं। बद्दी में उनका यह दूसरा कैंप था। मंच संचालन अनुरक्षक भुनाल ने किया। मुख्य अतिथियों ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कैंप में आने वाले हर रक्तवीर के लिए बिलासपुरी धाम का आयोजन किया गया।