बहादुरगढ़, 16 सितंबर (निस)
निर्दलीय प्रत्याशी समाजसेवी राजेश जून ने सोमवार को हलके के गांव निलोठी, कुलासी, लडरावण, मुकुंदपुर, खैरपुर में जनसम्पर्क अभियान चलाकर ग्राम वासियों से 5 अक्तूबर को होने वाले मतदान में चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन का बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील की। उनका यहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य अभिनंदन किया। महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए राजेश जून को अपना आशीर्वाद दिया। ग्रामवासियों को संबाेधित कर वोट की अपील करते हुए राजेश जून ने कहा, हमारी टिकट बहादुरगढ़ हलके की जनता है। आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद से मैं बहादुरगढ़ विधानसभा का चुनाव जीतकर आपकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा। राजेश जून ने कहा कि उनके साथ अन्याय हुआ है और इसका जवाब जनता 5 अक्तूबर को मेरे चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन के सामने वाला बटन दबाकर देगी। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद बहादुरगढ़ हलके का चहुंमुखी विकास कराना ही मेरी प्राथमिकता रहेगी। राजेश जून ने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा, कानून व्यवस्था, रोजगार, सडक़ों का निर्माण,मूलभूत सुविधाओं से युक्त विकसित बहादुरगढ़ बनाने का काम करूंगा।