हमीरपुर (निस) : प्रदेश में बाहरी राज्यों के लोग बिना पंजीकरण रह रहे हैं। ऐसे लोगों द्वारा अवैध निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। इन लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को सुजानपुर बाजार में दो घंटे बंद रखा गया। इस बंद में तमाम सामाजिक संगठन व व्यापार मंडल, नगर परिषद के पार्षद, टैक्सी यूनियन के सदस्य, महिला शक्ति, विद्यार्थी परिषद एवं अन्य शामिल हुए। इस संबंध में एक मांगपत्र भी उपमंडल अधिकारी को सौंपा गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मस्जिद का निर्माण जहां हुआ है अगर वह अवैध है तो उसे गिराया जाए। तमाम संगठनों ने शांतिपूर्ण तरीके से इस बंद का आयोजन किया। रोष रैली बाजार से होते हुए डोली मस्जिद व उसके बाद उपमंडल कार्यालय सचिवालय परिसर तक निकाली गई। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर इस बारे में जल्द कार्रवाई न की गई तो यह आंदोलन तेज कर दिया जायेगा। इस बीच, हिंदू समाज के लोगों ने डोली में मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया।