समराला, 16 सितंबर (निस)
पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के हिंदी विभाग द्वारा ‘हिंदी दिवस’ के उपलक्ष्य पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें हिंदी विभाग के विद्यार्थियों, शोधार्थियों तथा हिंदी अध्यापकों ने भाग लिया। विभागाध्यक्ष डॉ. नीतू कौशल ने हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदी जन जन की भाषा है तथा यह भारतीय संस्कृति की संवाहक है। उन्होंने कहा कि हमारा देश विभिन्न भाषाओं और संस्कृतियों का देश है जिसमें राष्ट्र भाषा हिंदी ने समूचे देश को एक संपर्क सूत्र में बांध रखा है।
उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इस कार्यक्रम में विभाग के विद्यार्थियों तथा शोधार्थियों द्वारा हिंदी भाषा से संबंधित भाषण, कविताएं तथा गीत प्रस्तुत किए गए। हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रवि कुमार ‘अनु’ ने कहा कि जिस हिंदी ने राष्ट्रभाषा के रूप में जन-जन के रिश्तों को जकड़ रखा हो, उसके लिए महज एक निश्चित तिथि का क्या काम है। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा से ही राष्ट्र की संकल्पना व्याख्यायित होती है। हिंदी विभाग की शोधार्थी कमलप्रीत ने मंच संचालन की भूमिका निभाई जबकि मनप्रीत ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ. रजनी प्रताप, डॉ. रविदत्त कौशिश, डॉ. परविंदर कौर, डॉ. वरिंदरजीत कौर, डॉ. परविंदर सिंह, डॉ. गुरजीत कौर तथा विभाग के सभी विद्यार्थी तथा शोधार्थी उपस्थित रहे।