चंडीगढ़, 18 सितंबर (ट्रिन्यू)
SBI Chandigarh Circle: भारतीय स्टेट बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय, चंडीगढ़ द्वारा हिंदी दिवस मनाया गया। हिंदी दिवस समारोह की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक, चंडीगढ़ मंडल कृष्ण शर्मा द्वारा की गई। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक एवं मंडल के तीनों नेटवर्क के महाप्रबंधकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर हिंदी पखवाड़ा की शुरुआत की गई।
हिंदी दिवस समारोह में उप महाप्रबंधक एवं मंडल विकास विकास अधिकारी काजल कुमार भौमिक ने मुख्य महाप्रबंधक महोदय एवं उपस्थिति महाप्रबंधकगण का औपचारिक स्वागत किया। इसके साथ ही मंडल में राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार की जानकारी दी।
समारोह में हिंदी प्रश्नोत्तरी व हिंदी कविता पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक एवं मंडल प्रबंधन द्वारा मंडल की हिंदी पत्रिका ‘शिखर’ का विमोचन किया गया तथा हिंदी पुस्तक पठन प्रतियोगिता व कविता पाठ के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य महाप्रबंधक कृष्ण शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदी दिवस केवल एक परंपरा नहीं है, यह हमारे लिए अपनी बैंकिंग सेवाओं में, भाषा के माध्यम से ग्राहकों और आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प दिवस है। अतः हम अपने सरकारी कामकाज में राजभाषा हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करके अपने ग्राहकों को उनकी भाषा में सरल और सहज रूप से बैंकिंग की सुविधाएं उपलब्ध करवाएं। इसके साथ ही उन्होंने स्टाफ सदस्यों से आह्वान किया कि आप सभी अधिकाधिक कार्य हिंदी में करके बैंक एवं राष्ट्र के विकास में अपना योगदान करें। अंत में मुख्य प्रबंधक (राजभाषा) रामेश्वर दयाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह संपन्न हुआ।