पानीपत (वाप्र) : अपने जनसंपर्क अभियान के तहत सर्वजातीय पंचायत के प्रत्याशी विजय जैन ने गांव गढ़ी सिकंदरपुर, जाटल, बिंझौल छोटा मेहराणा, बड़ा मेहराणा, सैनी कॉलोनी, गंगाराम कॉलोनी व बिल्लू कॉलोनी में पहुंचे। इस दौरान वे भावुक हो गए और कहा कि जनता की भलाई के लिये पिछले चार साल से वे मेहनत कर रहे हैं। सोचा था कि राजनैतिक दल उनका साथ देंगे लेकिन दोनों पार्टियों ने धोखा दिया है। अब जनता को इसका बदला आने वाली 5 तारीख को सेब के निशान के सामने वाला बटन दबाकर लेना है। उन्होंने कहा कि अपने भाई और बेटे के साथ हुए धोखे का बदला लेना है। समझौते के तहत कांग्रेस ने ग्रामीण हलके में डम्मी कैंडिडेट उतारा है। इस अवसर पर पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा ने कहा कि इनकी लड़ाई भाजपा के भ्रष्ट उम्मीदवार से है, इसलिए 5 तारीख को सेब के निशान वाला बटन दबाकर विजय जैन को विजयी बनायें। इस अवसर पर गांव गढ़ी सिकंदरपुर के पूर्व सरपंच कृष्ण शर्मा, पूर्व सरपंच राममेहर कश्यप, ब्लॉक समिति मेंबर राजू कश्यप, जय सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव, गांव जाटल के पूर्व सरपंच ऋषिपाल शर्मा, बलिंदर कादियान, लालचंद नांदल, सतबीर शर्मा, मोती सैनी आदि मौजूद रहे।