रविंदर शर्मा/निस, बरनाला, 18 सितंबर
Punjab News: गैंगस्टर अब पैसे के अलावा संपत्ति में भी हिस्सेदारी मांगने लगे हैं। ताजा मामले में मोहाली में आतंकी गोल्डी बराड़ ने मोहाली में एक बिजनैसमैन से 2 करोड़ की रंगदारी तो दूसरे से कारोबार में हिस्सेदारी मांगी है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि दोनों कारोबारियों को वाट्सएप काल आई थी। वहीं धमकी दी गई थी कि अगर पुलिस को बताया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। पुलिस ने आरोपी पर बीएनएस की धारा 308 एक के तहत मामला दर्ज किया है।
बता दें, मोहाली के सेक्टर-91 के रहने वाले मोहित ग्रोवर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी मेडिकल फैक्ट्री है। 18 जून को उसे विदेशी नंबर से वॉट्सएप पर कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को गोल्डी बराड़ बताया। कहा कि अपने बिजनेस में उसे हिस्सेदार बनाए। इसके बाद उसने दोबारा फोन नहीं उठाया, दोबारा फोन आने पर पर उसने पुलिस को शिकायत देने पर नुकसान की धमकी दी।