फतेहाबाद, 17 सितंबर (हप्र)
भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने फतेहाबाद की जनता को ठगने का काम किया है। आज विकास के मामले में शहर के पिछड़े होने का सबसे बड़ा कारण स्थानीय भाजपा विधायक है। इनेलो प्रत्याशी सुनैना चौटाला ने शहर के मस्जिद वाला मोहल्ले में नुक्कड़ बैठक को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि यहां के विधायक ने 5 साल के अपने शासनकाल में केवल अपनी तिजोरियां भरने का काम किया है। नगर परिषद के पास करोड़ों रुपये होने के बावजूद विधायक के नकारेपन के कारण अधिकारी कोई काम नहीं करवा सके। नगरपरिषद में विधायक की दखलंदाजी के चलते कोई भी विकास का प्रोजेक्ट यहां सिरे नहीं चढ़ पाया और लोगों में विधायक के कारनामों को लेकर काफी निराशा है। उन्होंने कहा कि अभय सिंह चौटाला फतेहाबाद को अपना परिवार मानते हैं और पूर्व में भी उन्होंने नगरपरिषद में प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी। सुनैना चौटाला ने कहा कि इनेलो के सत्ता में आने पर शहर में रूके पड़े विकास कार्यों को फिर से गति दी जाएगी। नगरपरिषद में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाएगा और लोगों के लिए सिरदर्द बनी प्रॉपर्टी आईडी जैसी योजनाओं को बंद किया जाएगा। इस अवसर पर सुमनलता सिवाच, शहरी प्रधान रमेश अरोड़ा, बीसी सैल जिलाध्यक्ष भागीराम सोनी, अजय कटारिया, प्रदेश प्रवक्ता विकास मेहता, एडवोकेट राजेश शर्मा, कंवलजीत बिट्टा, डॉ. दुर्गा सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता व भारी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।