पंचकूला, 17 सितंबर (हप्र)
पंचकूला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन ने बरवाला खंड के गांव में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भाजपा की नीतियों से प्रदेश का हर वर्ग दुखी है, इस विधानसभा चुनाव में लोगों ने यह मन बना लिया है कि भाजपा को प्रदेश की सत्ता से उखाड़ फेंकना है। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पिछले 40 साल से पंचकूला जिले से जुड़ा हुआ हूं, यहां के हर गांव और लोगों की हर समस्या स भली भांति परिचित हूं। चुनाव का परिणाम आते ही 8 अक्तूबर के बाद पंचकूला जिले के लोगों की सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। जिले के जो बेरोजगार युवा नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं, उनके लिए रोजगार के बेहतर प्रबंध किए जाएंगे। व्यापारियों, किसानों और कर्मचारियों की जो भी समस्याएं हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। पंचकूला व बरवाला क्षेत्र में ताबड़तोड़ जनसभाओं में लोगों से मिले। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में पंचकूला क्षेत्र विकास के मामले बहुत पिछड़ गया है। उन्होंने कहा कि वह अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के सपनों का पंचकूला बनाने के लिए कार्य करेंगे, ताकि पंचकूला प्रदेश में ही नहीं विश्व के मानचित्र पर भी अपनी पहचान बना सके। चन्द्र मोहन ने बरवाला क्षेत्र के गांव रेहोड़़, अलीपुर टाउन, खंगेसरा, मट्टावाला, जलोली, टोका, नंगल, श्यामटू व एमडीसी पंचकूला में जनसभाएं की।