कैथल, 17 सितंबर (हप्र)
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने गांवों व वार्डों में लोगों से संवाद कर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला के पक्ष में वोट मांगे। उनका दावा है कि भाजपा के 10 साल के शासन में हुई कैथल की बदहाली से आहत कैथलवासी कांग्रेस को भरपूर समर्थन दे रहे हैं। भाजपा व आम आदमी पार्टी छोड़कर रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला को अपना समर्थन दिया। जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन बचना गुर्जर, पंचायती राज भाजपा के सह संयोजक जसबीर गुर्जर, वार्ड 13 से नगर पार्षद ज्योति जांगड़ा, नगर पार्षद प्रतिनिधि बिल्लू जांगड़ा, आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष राजीव गुर्जर, वार्ड 18 से जिला परिषद मेंबर मैनेजर कश्यप, वार्ड 10 जिला परिषद प्रत्याशी नरेश कश्यप, वार्ड 1 ब्लॉक समिति मेंबर गुरविंद्र कवारतन, भाजपा पंचायती राज जिला सह संयोजक अजय तंवर गुर्जर, हाई कोर्ट के रिटायर्ड रीडर भीम सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष ऋतिक भारद्वाज, भाजपा पन्ना प्रमुख सचिन भारद्वाज, रमेश कश्यप, कर्मचन्द गोयल, रणधीर गुर्जर धौन्स, राजीव गुर्जर आर्य, यश गुर्जर, राजेन्द्र गोयल, कृष्ण, मोनू, राजेश बंसल, पवन गोयल, अजय गोयल, जगजीत ने कांग्रेस का हाथ थामा।
आदित्य सुरजेवाला ने गांवों में साधा संपर्क
आदित्य सुरजेवाला के भी मंगलवार को गांव ग्योग, कठवाड़, खनौदा, धौन्स, नैना, मुंदडी, साम्पनखेड़ी, फ्रेंड्स कॉलोनी, कम्बोज कॉलोनी, सैनी कॉलोनी शक्ति नगर में जनसम्पर्क अभियान के तहत सभाएं की व अपने पक्ष में लोगों से वोट की अपील की।