जींद(जुलाना), 17 सितंबर (हप्र)
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय(सीआरएसयू) जींद में लाइब्रेरी में सीट बढ़वाने के लिए मंगलवार को किसान छात्र एकता संगठन ने वीसी डॉ. रणपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा। संगठन प्रधान वंदना कंडेला ने बताया कि लाइब्रेरी में बैठने के लिए पर्याप्त सीटें नहीं हैं। यूनिवर्सिटी में छात्रों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। लेकिन लाइब्रेरी में सीटों की संख्या पहले वाली ही है। विश्वविद्यालय में लगभग 5000 विद्यार्थी हैं, जबकि लाइब्रेरी में सीट विद्यार्थियों की संख्या के 10 प्रतिशत के बराबर भी नहीं है। एक कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या कम से कम 60 है, अगर एक कक्षा के विद्यार्थी लाइब्रेरी में पढ़ने जाए तो लाइब्रेरी में नहीं पढ़ सकते। संगठन महासचिव विकास शादीपुरा ने बताया कि लाइब्रेरी के रीडिंग रूम में पहले ही सीट कम हैं। उसमें न्यूजपेपर रूम और मैगजीन रूम भी साथ ही जोड़ दिए, जिससे लाइब्रेरी में व्यवस्था बिगड़ गई। विद्यार्थी कॉम्पिटेटिव एक्जाम और नेट की तैयारी यहां बैठ कर करते हैं। संगठन के उप-प्रधान अभिषेक जुलाना ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर विश्वविद्यालय के अंदर कोई अन्य रूम रीडिंग रूम के लिए दिया जाये या लाइब्रेरी में सीटों की क्षमता बढ़ाई जाए , अन्यथा स्टूडेंटस लाइब्रेरी के बाहर बैठ कर पढ़कर प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर शुभम, सोनू, कीर्ति, दीक्षा, आकाश, मनदीप लाडी, अनिल तुसामड, दिव्या, स्नेहा, रोहित, मोहित, ज्योति, नेहा आदि मौजूद रहे।