फरीदाबाद, 17 सितंबर (हप्र)
फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों का घोटाला करने वाली इस सरकार ने विकास के नाम पर एक ईंट तक नहीं लगाई। क्षेत्र के लोग पिछले दस साल से सीवरेज, पीने के पानी, टूटी सड़कें, गंदगी जैसी समस्याओं से ग्रस्त हैं, लेकिन किसी जनप्रतिनिधि ने उनकी सुध नहीं ली। अब जब चुनाव आ गए है तो भाजपाई झूठे प्रलोभन देकर लोगों को गुमराह करने में जुट गए हैं, लेकिन जनता अब इनके झूठे प्रलोभनों में कतई आने वाली नहीं है। सिंगला आज अपने चुनावी अभियान के तहत भारत कालोनी, अग्रवाल डेयरी, हनुमान नगर, पुरानी चुंगी हुड्डा मार्केट, सेक्टर-11 मार्केट, न्यू अहीरवाड़ा आदि में जनसंपर्क कर सभाओं को संबोधित कर रहे थे।
सभाओं को संबोधित करते हुए लखन सिंगला ने कहा कि पिछले तीस सालों के दौरान उन्होंने कोई सेक्टर, कालोनी या स्लम बस्ती नहीं छोड़ी, जहां वह लोगों के सुख-दुख में शामिल न रहे हों, जितना संभव हो पाया लोगों की समस्याओं को भी दूर करवाया। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है और अगर आप लोग चाहते हो कि फरीदाबाद सही मायनों में स्मार्ट बने तो उसके लिए इस क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी की भागीदारी होनी जरूरी है। हम सभी को साथ लेकर ऐसा फरीदाबाद शहर बनाएंगे जो पूरे देश के लिए एक मिसाल बनकर उभरेगा।