भिवानी, 17 सितंबर (हप्र)
विधानसभा चुनाव में योग्य एवं सक्षम उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील के साथ अपने हक व अधिकार की बात मजबूती से उम्मीदवारों के सामने रखने का आग्रह करते हुए ग्राम स्वराज किसान मोर्चा ने नई मुहिम शुरू की है। मोर्चा ने गौ किसान समृद्धि ट्रस्ट के सहयोग से मतदाता की भी सुनो बैलगाड़ी यात्रा शुरू की है। यह यात्रा गांव खावा स्थित शहीद किसान योद्धा मंगल सिंह खरेटा की समाधि स्थल से उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुरू की गई, जोकि पूरे तोशाम कस्बे में घूमकर मतदाताओं को जागरूक करेगी। बैलगाड़ी यात्रा को ग्राम स्वराज किसान मोर्चा के प्रचार मंत्री राजपाल चाहर व समाजसेवी रामनिवास भाकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर ग्राम स्वराज किसान मोर्चा के प्रचार मंत्री राजपाल चाहर व समाजसेवी रामनिवास भाकर ने कहा कि यह यात्रा ग्राम स्वराज लाओ- गांव बचाओ, टिकाऊ खेती अपनाओ- किसान बचाओ के नारों के साथ निकाली जा रही है, जिसके माध्यम से किसान को पूर्ण रूप से कर्ज मुक्त करने, एमएसपी लागू करने, डब्ल्यूटीओ से भारत को बाहर करने, पंचायत एक्ट-1994 लागू करने, बढ़ती बीमारियों पर भी बात करने जैसे मुद्दों के बारे में ग्रामीणों को अवगत करवाया जाएगा।
इस मौके पर ग्राम स्वराज किसान मोर्चा के युवा शाखा के प्रदेश महासचिव जगदीश रूपावास सिरसा व पटौदी से मनफूल जटासरा ने कहा कि जलवायु के असंतुलन वाले भविष्य में खेती की आय में सुधार और भारत की पोषण सुरक्षा को बढ़ाने के लिए टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देना काफी महत्वपूर्ण है।