कोलकाता (एजेंसी)
पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी कनिष्ठ चिकित्सकों का कहना है कि बातचीत के बावजूद कई मुद्दे अनसुलझे रह गए हैं। डॉक्टरों ने बुधवार को राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत को ईमेल भेजा और इन्हें सुलझाने के लिए चर्चा की मांग की। ये मुद्दे धरना खत्म करने की उनकी पूर्व शर्त के रूप में शामिल हैं। सोमवार रात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में चिकित्सकों और सरकार के बीच हुई बैठक के विवरण में चिकित्सकों की सुरक्षा संबंधी चिंताओं के समाधान के लिए उठाए गए कदम के तहत एक कार्य बल गठित करने की आपसी सहमति की पुष्टि की गई।
चिकित्सकों से काम पर लौटने के मुख्यमंत्री के बार-बार अनुरोध के बावजूद डॉक्टरों का काम रोको अभियान 40 दिन से जारी है।