पंचकूला, 18 सितंबर (हप्र)
उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त पंचकूला आरके चौधरी ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला भर (गांव और शहरों) में आबकारी विभाग की टीमें लगातार जांच कर रही हैं। जांच के दौरान यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि चुनावी फायदे के लिए शराब का अवैध रूप में भंडारण ना हो।
उन्होंने बताया कि चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा जिला में नियमित रूप से शराब की दुकानों की जांच हो रही है। उन्होंने बताया कि शराब की 860 अवैध बोतलों को जब्त किया है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा शराब की आपूर्ति और बिक्री पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।