रोहतक, 18 सितंबर (निस)
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा से दुखी हो चुकी है और मतदान का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि यह साफ हो चुका है कि प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की बनने लग रही है। बुधवार को आशा हुड्डा कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण बतरा के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण बतरा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही पहला काम जनविरोधी पोर्टल सिस्टमों को बंद करने का किया जाएगा। बुजुर्गों को 6 हजार पेंशन, महंगाई से राहत के लिए तीन सौ यूनिट बिजली फ्री, 25 लाख तक मुफ्त ईलाज, पांच सौ रूपये में घरेलू गैस सिलेडर, महिलाओं को दो हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसके अलावा कांग्रेस के घोषणा पत्र में युवाओं, किसानों, कर्मचारियों सहित हर वर्ग का पूरी तरह से खयाल रखा गया है। इस दौरान बतरा ने कहा कि भाजपा ने अपने फायदे के लिए पोर्टल सिस्टम लागू कर सिर्फ परेशानियां पैदा कीं।