यमुनानगर/जगाधरी, 18 सितंबर (हप्र)
डीएलएसए यमुनानगर द्वारा सीजेएम कम सचिव कीर्ति वशिष्ठ के निर्देशानुसार बुधवार को जिले में पौधरोपण अभियान चलाया गया। इसके तहत स्कूलों आदि पौधारोपण कर बच्चों को वनों का महत्व बताया। गंभीर हो रही प्रदूषण की समस्या से भी अवगत कराया। नेशनल पब्लिक स्कूल यमुनानगर में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में निखिल शर्मा सहायक एलएडीसी, मुक्तेश शर्मा सहायक एलएडीसी ने कहा कि वनों का घटता क्षेत्र चिंता का विषय है। ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण कर इस समस्या से निजात पाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि विशेष अवसरों पर सभी को पौधरोपण करना चाहिए। निखिल शर्मा ने कहा कि पितृ पक्ष में पूर्वजों की याद में पौधरोपण करना चाहिए।