रेवाड़ी, 19 सितंबर (हप्र)
बावल हलका से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मंत्री डा. एमएल रंगा गुरुवार को कांग्रेस मांगे हिसाब कार्यक्रम के तहत बावल के आधा दर्जन से अधिक गांवों में पहुंचे। जहां लोगों ने कांग्रेस को समर्थन देते हुए उनका स्वागत किया। डा. रंगा ने कहा कि दस साल पहले कांग्रेस की सरकार में जो कार्य हुए, भाजपा दस सालों में नहीं कर पाई। भाजपा राज में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा। समाज का हर वर्ग सरकार की नीतियों से परेशान रहा। जिसके चलते हड़ताल व प्रदर्शन का दौर रहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने इस बार भाजपा को प्रदेश से हटाने व कांग्रेस को लाने की ठान ली है। कांग्रेस की सरकार बनने पर बावल में विकास तेज गति से होगा। पार्टी के घोषणा पत्र में जो वायदे किये गए हैं, उन्हें सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा। ग्रामीणों ने हाथ उठाकर उनका समर्थन किया। इस मौके पर बोदन सिंह, बलवन्त शर्मा, मांगेराम, आनन्द, रणसिंह, भूप सिंह, महेन्द्र सिंह फौजी, जुगलाल, सुरेश कुमार, अजीत कुमार, राहुल, बीर सिंह आदि उपस्थित थे।