झज्जर, 19 सितंबर (हप्र)
बादली हलके से मिले आशीर्वाद की ताकत की बदौलत गौमाता की सेवा में देश का सबसे कठोर कानून बनाया। किसानों के लिए फसल लागत मूल्य का कम से कम डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का कानून बनवाया। अब बादली में वन्दे भारत ट्रेन की सीटी बजेगी। बादली, बाढसा से बैठकर चंडीगढ़, मथुरा आदि जाएंगे। अपने क्षेत्र को खेलों का हब बनाएंगे। भाजपा का संकल्प पत्र बनाने की जिम्मेदारी आपके लाडले बेटे और भाई को मिली तो आज आपने देख लिया समाज के हर वर्ग की भलाई की सोच को आगे बढ़ाया है। बादली से भाजपा प्रत्याशी औम प्रकाश धनखड़ ने बुपनिया और बादली में ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि हरियाणा और बादली में आपने कमल खिलाने का मन बना लिया है। केंद्र में मोदी सरकार है हरियाणा में भी भाजपा सरकार की बनेगी और संकल्प पत्र को सिद्धि तक लेकर जाएंगे। सरकार बनने के बाद हमारी बेटियां स्कूटी पर कॉलेज जाएंगी। हर लाडो को लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। धनखड़ ने किसानों की सभी 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदा जाएगा। नकली बीज,खाद और दवाई बेचने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा और नुकसान का हर्जाना भी वसूला जाएगा। धनखड़ ने कहा कि अपने क्षेत्र को खेलों का हब बनाया जाएगा। बुपनिया और बादली में भाजपा उम्मीदवार औम प्रकाश धनखड़ का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया और क्षेत्र की सरदारी ने विजय श्री का आशीर्वाद दिया।