भिवानी, 19 सितंबर (हप्र)
भाजपा की राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी ने कहा कि प्रदेश की ईमानदार भाजपा सरकार ने योग्य युवाओं को बिना खर्ची और पर्ची के रोजगार देकर उनका भविष्य बदल दिया है। हलके से भाजपा प्रत्याशी श्रुति चौधरी के समर्थन में गांव बीरण में सैनी धर्मशाला में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। किरण चौधरी ने कहा कि बीरण जैसे गांवों में ढाई सौ से अधिक युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी मिली है। यह प्रदेश सरकार की बड़ी उपलब्धि है, कांग्रेस कार्यकाल में यही रोजगार खर्ची-पर्ची के बूते मिलते थे। योग्य युवाओं को रोजगार नहीं मिलता था, आज इसी वजह से पूरे प्रदेश में कोई गांव ऐसा नहीं है, जहां पर ईमानदार युवाओं को रोजगार प्राप्त न हुआ हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश की ईमानदार भाजपा सरकार ने योग्य युवाओं को बिना खर्ची और पर्ची के रोजगार देकर उनका भविष्य बदल दिया है। बीरण जैसे गांव में ढाई सौ से अधिक युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी मिली है। उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को वादों का पिटारा बताते हुए कहा कि इसमें की गई सभी घोषणाएं केवल लोगों को बरगलाने के लिए हैं। झूठे वादे करने वाली कांग्रेस ने कभी अपने घोषणा पत्र में शामिल शर्तों को पूरा नहीं किया।