कलायत/कैथल, 19 सितंबर (निस/हप्र)
इनेलो प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान में बृहस्पतिवार को हलके के गांव रेहड़िया, ब्राह्मणीवाला, दुमाड़ा, नरवलगढ़ गांवों का दौरा किया। उन्होंने लोगों से वोट की अपील की। माजरा ने कहा कि वोट ऐसे को दें कि आपको फिर से सड़कों पर न उतरना पड़े। आपको फिर से डंडे न खाने पड़ें। 5 अक्तूबर को वोट सोच-समझ कर डालें। माजरा ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश को बेरोजगारी, कर्ज व अपराध में नंबर एक बना दिया। बाबा साहब अंबेडकर ने यह सुविधा दी थी कि सरकार ठीक काम न करे तो पांच साल में उस सरकार को बदल देगी। इनेलो की सरकार आने पर बुढ़ापा पेंशन को बढ़ाकर साढ़े सात हजार रुपये कर दिया जाएगा। दो लाख खाली पड़े पदों पर भर्ती की जाएगी।