नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा)
SC YouTube Channel: सुप्रीम कोर्ट के ‘हैक’ हुए यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) पर सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर शुक्रवार को अपलोड किए गए नोटिस में कहा गया, ‘सभी संबंधित लोगों को सूचित किया जाता है कि भारत के सुप्रीम कोर्ट के YouTube Channel पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है और इसकी सेवाएं चालू हैं। भारत के सुप्रीम कोर्ट के YouTube Channel पर सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं।’
न्यायालय का YouTube Channel शुक्रवार को ‘हैक’ हो गया था और उस पर अमेरिकी कंपनी ‘रिपल लैब्स’ निर्मित ‘क्रिप्टोकरंसी’ के प्रचार वाला एक वीडियो दिखाई देने लगा था। हालांकि, इस वीडियो में कुछ नहीं था लेकिन उसके नीचे लिखा था, ‘ब्रैड गार्लिंगहाउस: रिपल रेसपोंड्स टू द एसईसी टू बिलियन डॉलर फाइन! एक्सआरपी प्राइज प्रेडिक्शन।’
न्यायालय की वेबसाइट पर पोस्ट किये गए एक नोटिस में कहा गया था, ‘सभी को सूचित किया जाता है कि सुप्रीम कोर्ट के YouTube Channel पर सेवाएं बाधित हो गई हैं। शीर्ष अदालत के YouTube Channel पर सेवाएं शीघ्र ही पुनः आरंभ कर दी जाएंगी।’
बाद में वेबसाइट पर एक और नोटिस अपलोड करते हुए कहा गया कि ‘यूट्यूब’ चैनल पर सीधा प्रसारण हो रहा है और सेवाएं बहाल की जा चुकी हैं। शीर्ष न्यायालय अपनी संविधान पीठ के समक्ष सूचीबद्ध मामलों और जनहित से जुड़े विषयों की सुनवाई के सीधे प्रसारण के लिए YouTube Channel का उपयोग करता है। शीर्ष अदालत ने 2018 में संविधान पीठ के समक्ष सूचीबद्ध सभी मामलों की सुनवाई का सीधा प्रसारण करने का निर्णय लिया था।