जगाधरी (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के युवा कल्याण एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा प्रायोजित टेलेंट शो का आयोजन प्रतिवर्ष सभी महाविद्यालयों में होता है। इसी कड़ी में हिंदू गर्ल्स कॉलेज जगाधरी में शनिवार को टेंलेंट हंट शो का आयोजन करवाया गया। इसमें छात्राओं ने धमाल मचाया। प्रतियोगिता में लगभग 150 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या मोनिका खुराना ने की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेकर वे पढ़ाई के साथ-साथ प्रतिभा भी निखार सकती हैं। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगितायों में पांच टीमों ने भाग लिया। गायन, मेहंदी, रंगोली, भाषण, पेंटिग, नृत्य आदि प्रतियोगिताएं हुईं। प्रतियोगिताओंं में रेनू, नीरू, आशा रानी, साक्षी, संजना, गुलिस्ता, निधि, सिमरन, नितिका, नंमिता, कनिष्का, रिमा, कनिष्का, दिव्या व हेमावती विजयी रहीं। इस अवसर पर रिम्पी कोहली, डा. सलोनी, सीमा गुप्ता, अनुपमा गर्ग, वीनू गोयल, शारदा गुप्ता, डा. सुरुचि कालड़ा चौधरी, डा. सोनिया शर्मा, डा. नितिका त्रिवेदी, डा. पिंकी, निधि सैनी, डा. स्वाति गेरा मौजूद रहीं।