जींद, 21 सितंबर (हप्र)
जींद विकास संगठन के प्रधान और अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने सरकार से 10 साल में जींद के विकास पर खर्च किए पैसों के बारे में श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। राजकुमार गोयल ने कहा कि जींद शहर पिछले 10 साल से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। जींद के बाशिंदे विकास तो दूर मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं। सरकार और जनप्रतिनिधि जींद के विकास पर हजारों करोड़ रुपए खर्च करने की बात कर रहे हैं, लेकिन जींद में विकास चश्मा लगाने से भी नजर नहीं आ रहा। शहर की सड़कें टूटी पड़ी हैं। सीवरेज व्यवस्था ठप है। गंदगी का बोलबाला है। शहर में शौचालयों और पार्किंग तक की व्यवस्था नहीं है। जींद में आईएमटी नहीं होने की वजह से उद्योग पनप नहीं रहे।